छत्तीसगढ़
कहा– अब उत्तर प्रदेश की सड़कों पर नही होगा किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड़ पर है। लगातार प्रदेश के कानून व्यवस्था को सुधारने में लगे है। वही अब सड़कों पर यातायात को बाधित करने वाले किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के आदेश दे दिए हैं। सीएम ने सभी जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों से कहा है कि वह धर्मगुरुओं से वार्ता कर यह सुनिश्चित करवाएं कि किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन सड़कों पर न हो। सोमवार को टीम-9 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 3 मई को ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती का पर्व एक साथ है। लिहाजा सभी जिले के डीएम और एसएसपी यह सुनिश्चित कराएं कि किसी भी तरह धार्मिक आयोजन सड़कों को बाधित करते हुए न हो।