चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैचों के टिकट की बिक्री सोमवार से
चेन्नई : दो साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैचों के टिकटों की बिक्री सोमवार से शुरू होगी। एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इन मैचों के टिकट दो अप्रैल से सुबह साढ़े नौ बजे सभी जगह मिल सकेंगे। ऑनलाइन टिकट बुकमाइशो नाम की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। टिकटों की कीमत 1300 रुपये से 6000 रुपये तक होगी। 1300 रुपये के टिकट स्टेडियम में मौजूद काउंटर पर उपलब्ध होंगे।
चेन्नई अपना पहला घरेलू मैच 10 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद वह 20, 28,30 अप्रैल, पांच, 13 और 20 मई को अपने घर में खेलेगी। चेन्नई टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.एस. विश्वनाथन ने एक बयान में कहा, आईपीएल के इस सीजन में हम चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों को बुकमाइशो के माध्यम से अच्छा अनुभव देना चाहते हैं। इन प्रशंसकों का समर्थन टीम को मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जरूरी है। आईपीएल के 11वें संस्करण की शुरुआत सात अप्रैल से हो रही है। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा।
जोहान्सबर्ग : जोहान्सबर्ग टेस्ट : दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज आस्ट्रेलिया पर हावी
जोहान्सबर्ग : वांडर्स मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के चौथे एवं आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज मेहमान आस्ट्रेलिया पर हावी रहे। दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अपनी पहली पारी में 488 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर वर्नोन फिलेंडर (17-3) की अगुवाई में टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया के 110 रनों पर ही छह विकेट गिरा दिए हैं। फिलेंडर के अलावा कागिसो राबाडा, मोर्ने मोर्केल, केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला। कप्तान टिम पेन पांच और पैट कमिंस सात रन बनाकर स्टम्प्स तक नाबाद हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 313 रनों के साथ की। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज टेम्बा बावुमा (नाबाद 95) और च्ंिटन डी कॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और स्कोर 384 तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर नाथन लॉयन ने डी कॉक को आउट कर दिया। हालांकि दूसरे छोर पर खड़े बावुमा लगातार रन बना रहे थे। उन्हें फिलेंडर (12) और महाराज (45) का अच्छा साथ मिला। महाराज को कमिंस ने अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। महाराज को आउट करने के बाद कमिस ने अगली ही गेंद पर मोर्ने मोर्केल को आउट कर मेजबान टीम की पारी समाप्त की। आस्ट्रेलिया की शुरुआत निराशाजनक रही। वापसी कर रहे जोए बन्र्स (4) मौके का फायदा नहीं उठा सके और 10 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। फिलेंडर ने 34 के कुल स्कोर पर मैट रेनशॉ का विकेट चटकाया। उस्मान ख्वाजा (53) और शॉन मार्श (14) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। ख्वाजा को फिलेंडर ने अपना तीसरा शिकार बनाया। उन्होंने 84 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए।