अपने चहेते भतीजे को सुपुर्द-ए-ख़ाक भी नहीं कर पाए सलमान खान

मुंबई: (Fourth Eye News) कोरोना वायरस के लॉकडाउन में कई लोग फंसे हुए हैं, इसी बीच सलमान खान का परिवार इस वक्त एक और दुख से गुज़र रहा है, दरअसल सलमान के भतीजे अब्दुल्लाह खान का हाल ही में निधन हो गया, अब्दुल्लाह लंबे वक्त से बीमार थे और दो दिन पहले ही उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। जानकारी के मुताबिक, अब्दुल्लाह के फेफड़ों में संक्रमण था।
दरअसल, अब्दुल्लाह सलमान के काफी करीबी थे, जिन्हें इंदौर में दफनाया जाएगा. देश इस वक्त कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। इस वजह से सलमान खान इंदौर नहीं जा पाएंगे। फिलहाल सलमान अभी अपने फार्म हाउस पर हैं। लॉकडाउन की वजह से वो शहर से बाहर ट्रेवल नहीं कर सकते.
हालांकि सलमान ने अपसे सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट जरूर किया है, जिसमें उन्होने अब्दुल्लाह के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है.
Will always love you…
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1244698696652148737/photo/1