Uncategorized

70 साल के कमलनाथ को सलमान खान बोले ‘माय यंगर ब्रदर’

भोपाल, (Fourth Eye News) आईफा की प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए बॉलिवुड के सुपरस्टार सलमान खान इंदौर पहुंचे थे. यहां उन्होने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मध्य प्रदेश के शहर इंदौर आकर उनकी बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं. इस दौरान उन्होने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें भी शेयर कीं.

राजधानी के मिंटो हॉल में आईफा अवार्ड की तारीखे के ऐलान के लिए आयोजित समारोह में सलमान खान की मध्य प्रदेश से जुड़ी यादें ताजा हो गईं. इंदौर में जन्मे सलमान ने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा, ‘यहां आकर मुझे लगता है कि मैं अपने घर के मैदान में बैठा हूं. बचपन में पिता के साथ जीप में बैठकर मुंबई से इंदौर आता था और कुछ माह यहां रहने के बाद वापस लौट जाता था. हमारी पैतृक संपत्ति इंदौर में है.

‘ राज्य से अपने रिश्तों का जिक्र करते हुए सलमान खान ने कहा कि वे लगभग 39 साल पहले भोपाल आए थे और यहां के खंडेरा क्षेत्र में दो माह रहे थे. उन्होंने कहा, ‘खंडेरा की फैमिली बड़ी थी, उसमें से कई लोग अब नहीं हैं, ईश्वर से उनके लिए कामना और जो हैं वे स्वस्थ्य रहें.’ इस दौरान मजाकिया अंदाज में सलमान खान ने कहा कि ‘मैं और मेरे भाई कंसीव तो मुंबई में हुए मगर डिलिवरी इंदौर में हुई. इससे पिताजी को भी पत्नी से तीन-चार माह दूर रहने का मौका मिल जाया करता था. वहीं जब हम बड़े हुए तो इंदौर आते थे, पलासिया और बरतरी के खेत में रहना पसंद करते थे. सर्दी और गर्मी की छुट्टियां इंदौर में ही कटती थी.

सलमान खान ने इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपना यंगर ब्रदर बताकर कहा, ‘इन्हें ओल्डर ब्रदर तो नहीं कह सकते, इन्हें यंगर ब्रदर(छोटा भाई) ही कहना पड़ेगा. इस यंग स्टेट के लिए इनसे बड़ा यूथ सीएम (मुख्यमंत्री) कोई नहीं है.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि, इस आईफा अवार्ड के आयोजन के बाद से यहां फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी, सरकार छूट भी देगी. उन्होंने कहा, ‘हमारा तो मध्य प्रदेश से खास लगाव है क्योंकि पढ़ाई-खिलाई भी यहीं हुई है. बचपन यहीं गुजरा है, जो भी सीखा है यहीं से सीखा है. पर्दे पर सलमान खान को जितना भी देख रहे हो, मैं जो भी हूं, अच्छा ही हूं, बुरा तो नहीं कह सकता, यही की तालीम की वजह से हूं जो कुछ हूं.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button