मुंबई की सड़को पर लुंगी-बनियान में घुमते नजर आए सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मुवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ के शूटिंग में व्यस्त हैं। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ तभी से सलमान लगातार सुर्खियों में बने हुए है। सलमान हर बार अपने नए-नए अवतार से फैंस को दिवाना बना देते हैं। एक बार फिर सलमान खान एक और नए अवतार में नजर आने वाले हैं। जी हां फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के सेट से भाईजान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ हैं, जिसमें वह लुंगी-बनियान पहने नजर आए।
दरअसल, फिल्म किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग के दौरान सलमान खान बीती रात मुंबई की सड़कों पर घूमते नजर आए। इस दौरान वह पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए। वीडियो में सलमान अपने बॉडीगार्ड्स के बीच में चलते दिख रहे हैं उन्होंने ब्लैक कलर की लुंगी और बनियान पहन रखी है। सलमान खान को देखकर वहां बैठे सभी लोग सलाम कर रहे हैं और एक्टर भी चलते हुए बड़े ही प्यार से सबकी तरफ देखकर अपना सिर हिलाते हुए आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। सलमान खान का यह नया लुक फैंस को काफी भा रहा हैं।