खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
सॉल्ट-बटलर का तूफान: इंग्लैंड ने रचा इतिहास, पहली बार टी20I में 300 पार, भारत का रिकॉर्ड टूटा

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। फिल सॉल्ट के तूफानी शतक (141*) और जॉस बटलर (86) की विस्फोटक पारी के दम पर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 2 विकेट पर 304 रन ठोक दिए।
यह पहली बार है जब ICC की फुल मेंबर टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया। इससे पहले भारत का रिकॉर्ड 297 रन का था, जो अब टूट चुका है। इंग्लैंड ने अपनी पारी में 30 चौके और 18 छक्के जड़े, यानी कुल 48 बाउंड्री।
फिल सॉल्ट ने 39 गेंदों पर शतक पूरा कर इंग्लैंड के लिए सबसे तेज़ टी20 शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उनकी 141 रनों की पारी इंग्लैंड का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।