“SANKALP: HEW” — छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बेटियों के लिए नई उम्मीद की शुरुआत

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ी पहल की है — महिला एवं बाल विकास विभाग ने “SANKALP: HEW” नाम से 10 दिवसीय विशेष राज्यव्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस मिशन का मकसद सिर्फ जानकारी देना नहीं, बल्कि महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को उनके अधिकारों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।
गांव से शहर तक, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों और समुदायों में यह अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसमें पॉक्सो अधिनियम, माहवारी स्वच्छता, भ्रूण हत्या, लैंगिक समानता, पोषण और स्वास्थ्य जैसे अहम विषयों पर बातचीत की जा रही है।
सिर्फ बातचीत ही नहीं — लोगों को सखी वन स्टॉप सेंटर, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महतारी वंदन योजना और नोनी सुरक्षा योजना जैसी जरूरी योजनाओं के बारे में व्यवहारिक जानकारी दी जा रही है।
विशेषज्ञ टीमें महिला उत्पीड़न, बाल विवाह, कुपोषण और आर्थिक आत्मनिर्भरता जैसे गंभीर मुद्दों पर सीधी बात कर रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि यह संदेश हर घर तक पहुंचे।
सरकार का कहना है — “यह केवल एक अभियान नहीं, यह बदलाव की शुरुआत है। हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ की हर महिला और बेटी अपने अधिकारों को जाने, उनका लाभ उठाए और समाज में मजबूती से खड़ी हो।




