
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हुआ है । 28 फरवरी को विधानसभा में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया । उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रति व्यक्ति आय साल 2023-24 में अनुमान के अनुसार 1 लाख 48 हजार 22 रुपए थी। जो बढ़कर साल 2024-25 के अग्रिम अनुमान में 1लाख 62 हजार 870 रुपए होना अनुमानित है।
सरकार का प्रति व्यक्ति आय को लेकर ये एक अनुमान है जो साल 2025 के फाइनेंशियल ईयर के लिए लगाया गया है। राज्य सरकार ने प्रति व्यक्ति आय में पिछले बार के मुकाबले 9.37 % की बढ़ोतरी का अंदेशा जताया है। सरकार की ओर से बताए गए प्रति व्यक्ति आय का ये आंकड़ा एक साल है। इस प्रतिदिन के हिसाब से समझें तो साल में 1 लाख 62 हजार 870 रुपए आय का अनुमान एक दिन में करीब 446 रुपए होता है। जो साल 2023-24 में 408 रुपए प्रति दिन था। इस लिहाज से देखा जाए तो प्रदेश के आम आदमी की आय में 38 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।