सरगुजा : इस गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
अंबिकापुर
सरगुजा लोकसभा के विकास खण्ड उदयपुर अंतर्गत फतेहपुर पोलिंग बूथ में अधिकतर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा है। दोपहर लगभग 12 बजे तक 16 ग्रामीणों ने मतदान किया था। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों के बीच पहुंच समझाइश दे रहे हैं। लोगों का विरोध इस बात से है कि परसा कोल ब्लॉक के लिए भूमि अधिग्रहण किए जाने से संबंधित सर्वे बगैर ग्रामीणों को विश्वास में लिए और बिना किसी सूचना के किया जा रहा है।
खदान के लिए भूमि प्रदान नही किये जाने और सर्वे का विरोध सहित अन्य मुद्दों के संबंध में विगत कुछ दिनों पूर्व कलेक्टर सरगुजा को फतेहपुर एवं हरिहरपुर के ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार करने का ज्ञापन सौंपा हुआ था, परंतु प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की मांग के संबंध में कोई सार्थक पहल नहीं किए जाने की वजह से ग्रामीणों मतदान नहीं करने का निर्णय लिया।
फतेहपुर पोलिंग में कुल 551 मतदाता हैं, जिनमें 271 पुरुष और 280 महिला मतदाता शामिल हैं। ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने कहा अगर उच्चाधिकारी हमारी मांगों पर विचार करें और सार्थक पहल हो हम ग्रामीणों से बात करें तो हम मतदान कर सकते हैं।