स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलटी, 13 बच्चों को आई चोट
पाटन
दुर्ग जिले के पाटन में मंगलवार सुबह स्कूल वैन पलटने से चार बच्चे घायल हो गए हैं। घायल बच्चों का पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल वैन बच्चों को लेने के लिए पाटन मंडी के पीछे गई थी। इसी बीच बैक करते हुए वैन गड्ढे में चली गई। गाड़ी की रफ्तार तेज होने चलते पलट गई। वैन पलटते ही मदद के लिए चीख पुकार मच गई। पाटन टीआई राणा सिंह ठाकुर ने बताया कि इस हादसे में चार बच्चों को चोट आई है। वैन में कुल 13 बच्चे सवार थे। बठेना रोड पर स्थित मैत्री विद्या मंदिर की स्कूल वैन पलटने से शिक्षा विभाग में हडक़ंप मच गया है। निजी स्कूल का ड्राइवर दुर्घटना के बाद घायल बच्चों को स्कूल वैन में तड़पता हुआ छोडक़र भाग गया। दुर्घटना की सूचना पर तुरंत घटना स्थल पहुंचे पाटन बीईओ डॉ. केव्ही राव ने बताया कि लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। यह स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।
स्कूल बसों में लापरवाही को लेकर पुलिस, शिक्षा विभाग और टैफिक पुलिस मिलकर अभियान चला रही है। हर रविवार जिला मुख्यालय में स्कूल बसों और अन्य वाहनों की जांच की जा रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=qe5iXSgBC2M