भिलाई, उच्च शिक्षा के क्षेत्र की शीर्षस्थ संस्था यू.जी.सी. के द्वारा आयोजित नेट की परीक्षा में प्रो. चन्द्रकुमार पटेल ने सफलता प्राप्त की है। रायगढ़ जिले के ग्राम बनहर के साधारण किसान दम्पत्ति केदार नाथ पटेल व श्रीमती पदुम बाई के मेधावी पुत्र चन्द्रकुमार की स्कूली पढ़ाई गांव में ही हुई। सारंगढ़ के शासकीय पण्डित लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय से बी.ए. की डिग्री लेने के बाद उन्होंने स्थानीय कल्याण कालेज से एम.ए. हिन्दी की डिग्री 82 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त की। नेट की परीक्षा इस समय देश की सबसे कठीन व प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है। कालेज में प्रोफेसर बनने के लिए इस परीक्षा को पास करना होता है। इस समय चन्द्रकुमार कल्याण कालेज के हिन्दी विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी इस सफलता के लिए कालेज के प्राचार्य डॉ. ए.आर वर्मा उपप्राचार्य डॉ. वाई आर कटरे तथा हिन्दी के विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर शर्मा ने बधाई दी है।
Please comment