ताड़पाला इलाके में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी — माओवादी ठिकाने से भारीा मात्रा में विस्फोटक व हथियार बरामद

बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित उसूर थाना क्षेत्र के ताड़पाला इलाके में 13 अक्टूबर को सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता दर्ज की है। कोबरा 206, केरिपु 229, 153 व 196 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा ताड़पाला बेस कैंप से शुरू हुए एरिया डोमिनेशन व सर्च ऑपरेशन के दौरान KGH Foothills में गश्त के दौरान दोपहर लगभग तीन बजे माओवादियों के छिपाए ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए गए।
बरामद सामग्री में 51 जिंदा बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर), 100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार, 50 स्टील पाइप, 20 लोहे की शीट, 40 लोहे की प्लेट और भारी मात्रा में बिजली के तार शामिल हैं — वहीँ बम निर्माण में इस्तेमाल होने वाली यह सामग्री माओवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की उनकी स्पष्ट तैयारी को दर्शाती है। साथ ही मौके पर 5 प्रेशर IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) भी पाए गए, जिन्हें मौके पर ही बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) ने सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पकड़ी गई सामग्री और उपकरण यह संकेत देते हैं कि माओवादियों द्वारा बड़ी साजिश रची जा रही थी, जिसे सुरक्षा बलों की चौकसी व समयनिष्ठ कार्रवाई ने नाकाम कर दिया। इस सफल अभियान के बाद इलाके में सर्चिंग व गश्त की कार्रवाई और तेज कर दी गई है, ताकि माओवादियों के शेष ठिकानों का पूरी तरह पता लगाया जा सके और उनकी गतिविधियों को पूर्णतः समाप्त किया जा सके।
सुरक्षा बलों की सतर्कता और निर्णायक कार्रवाई ने समय रहते खतरे को रोका — ताड़पाला में मिली देहाती साजिश पर तेजी से शिकंजा।