बीजापुर नेशनल पार्क में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दो नक्सली ढेर, हथियार बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र सीमा से सटे बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से उनके शव और हथियार बरामद किए गए हैं, जबकि पहचान की प्रक्रिया जारी है।
खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में नक्सली लीडर पापाराव और उसके साथियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था। इसी दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों से जवानों की आमने-सामने मुठभेड़ हो गई।
बताया जा रहा है कि पापाराव दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का एकमात्र सदस्य और इस क्षेत्र का प्रमुख इंचार्ज है। मुठभेड़ स्थल से एके-47 जैसे घातक हथियार भी बरामद किए गए हैं। शनिवार सुबह से ही जवानों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
डीआरजी के जवान नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे, तभी नक्सलियों की बड़ी टुकड़ी से सामना हुआ। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और अन्य नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
बीजापुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए सुरक्षा कारणों से मुठभेड़ स्थल और अभियान से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां फिलहाल सार्वजनिक नहीं की जा रही हैं।




