देश
देखिए साइकिल पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
आपने दूल्हे को महंगी कारों और घोड़े पर बारात ले जाते देखा है, लेकिन क्या आपने कभी किसी दूल्हे को साइकिल पर बारात ले जाते देखा है? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी शादी की फोटो वायरल हो रही है, जो लोगों का दिल जीत रही है. इस फोटो में दूल्हा इलेक्ट्रिक साइकिल पर अपनी बारात लेकर मंडप तक पहुंचा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस सादगी से भरी शादी ने लोगों का दिल जीता है. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.शादी की इस फोटो में दूल्हा घोड़े या कार में नहीं, इलेक्ट्रिक बाइक पर आया और जब दुल्हन ने जयमाला में दूल्हे को पहनाई तुलसी की माला, गजब ईको शादी.. माधुरी और आदित्य आपका अभिनंदन!
ये खबर भी पढ़िए-3 फीट के अजीम मंसूरी की खत्म हुई दुल्हन की तलाश , जानिए कौन है? दुल्हन