देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

सनसनीखेज खुलासा: IAS अधिकारी पर यौन शोषण और आत्महत्या के आरोप से हड़कंप!

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे प्रशासनिक तंत्र को झकझोर कर रख दिया है।
दो सरकारी कर्मचारियों की रहस्यमयी आत्महत्याओं ने इस केस को एक भयावह मोड़ दे दिया है।

दोनों मृतकों ने अपने सुसाइड नोट में सीधे IAS अधिकारी तालो पोटोम पर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि उन्होंने मानसिक और यौन शोषण (Sexual Exploitation) किया, यहां तक कि जान-बूझकर एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) करने का भी गंभीर दावा किया गया है।

पहला मामला रूरल वर्क डिपार्टमेंट के एक इंजीनियर की खुदकुशी का था, और कुछ ही दिनों बाद 19 साल के एक कर्मचारी ने भी अपनी जान दे दी।
दोनों ने अपने नोट में लिखा कि वे तालो पोटोम के अत्याचार और धोखेबाजी से टूट चुके थे।

मृतक ने साफ लिखा —

“अगर उन्होंने मुझे इस पद पर नियुक्त न किया होता, तो मैं जिंदा होता। उन्होंने मेरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी।”

मामला गरमाते ही IAS तालो पोटोम फरार हो गए हैं। उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने SIT (Special Investigation Team) का गठन कर जांच शुरू कर दी है।
अब पोस्टमार्टम और एचआईवी रिपोर्ट का इंतजार है, जबकि पोटोम की गिरफ्तारी के बाद उनका भी टेस्ट करवाया जाएगा।

पूरा प्रदेश इस चौंकाने वाले केस से सकते में है —
सरकारी सिस्टम के भीतर ऐसा गंदा सच शायद ही कभी उजागर हुआ हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button