छत्तीसगढ़महासमुंद

बसना : पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों ने किया समर्पण

 बसना : छापामार कार्रवाई के दौरान बसना पुलिस पर लाठी, डंडे व पत्थर से हमला करने वाले और पुलिस वाहन में तोडफ़ोड़ करने वाले ग्राम बेल्डीहपठार के फरार 14 आरोपियों ने न्यायालय में समर्पण कर दिया है। दो आरोपी अभी भी फरार हैं। 6 आरोपियों को पुलिस ने पहले से ही गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से बसना थाना अंतर्गत सभी गांवों में शराब एवं आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी कड़ी में 13 नवम्बर की शाम लगभग 7:30 बजे बसना थाना प्रभारी अपने बल सहित अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने ओडि़शा सीमा से लगे ग्राम बेल्डीहपठार गए थे। पुलिस अवैध महुआ शराब बेचने में लिप्त गांव के दो बाइक सवारों लाल कुमार पिता सुंदर लाल मिरी (37) और हेमकुमार पिता हृदय राम मिरी (31) के विरुद्ध कार्रवाई कर रही थी, तभी गांव के लोगों ने आक्रोशित होकर पुलिस बल पर ईंट-पत्थर और डंडे से हमला कर दिया और सरकारी वाहन में तोडफ़ोड़ कर दी।

ये खबर भी पढ़ें – महासमुंद : कार की चपेट में आने से छात्रा की मौत

हमलावर 22 आरोपियों की धरपकड़ करने रात्रि 11:30 बजे एसडीओपी सरायपाली राजीव शर्मा के नेतृत्व में बसना के अलावा सांकरा, भंवरपुर, सरायपाली, सिंघोडा व बलौदा का पुलिस बल 9 गाडिय़ों में बेल्डीहपठार पहुंचा। 22 आरोपियों में से छह आरोपियों को उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया था। 16 आरोपी फरार हो गए थे।आरोपियों के खिलाफ धारा 186 ,353 ,147 ,148 149 ,341, 427 एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई थी। दो शराब कोचियों को आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत गिरफ्तार किया गया। साथ ही अन्य 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया था।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचे

कल दोपहर फरार 16 आरोपियों में से 14 आरोपियों झनक राम, भीखम खुंटे, चालीस राम, तेज कुमार रात्रे, बोध राम खुंटे, रोहित कुमार, पद्मन सिंह, खेम कुमार मिरी, चंदन सिंह, कलीराम उर्फ अंतराम, नानदाऊ, दशरथ ओगरे एवं कन्हैया लाल ने व्यवहार न्यायालय बसना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। बसना पुलिस की ओर से न्यायालय में इन 14 आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल की गई लाठी, डंडे व पत्थर जब्ती करने के उद्देश्य से दो दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई लेकिन न्यायालय ने दूसरे दिन दोपहर 12:00 बजे तक पुलिस कस्टडी स्वीकार करते हुए 29 नवंबर 12:00 बजे सब सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने का आदेश दिया। आज सभी 14 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जिला जेल महासमुंद भेज दिया। दो आरोपी अभी भी फरार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button