छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कोरोना काल में दी गई पैरोल खत्म होने के बाद छह महीने बाद सात सौ कैदी सेंट्रल जेल वापस आएंगे

बिलासपुर। कोरोना काल में केंद्र सरकार ने देशभर में लाकडाउन घोषित कर दिया था। इसके साथ ही जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी दिशानिर्देश जारी किया। इसके तहत कैदियों को पैरोल व जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया गया।
कोरोना संक्रमण काल में पैरोल व जमानत पर जेल से बाहर निकले करीब सात सौ कैदियों को छह माह बाद अब फिर से सलाखों के पीछे जाना होगा। पैरोल खत्म होने के बाद एक जनवरी को उनकी जेलों में वापसी होगी। इस दौरान जेल परिसर में ही उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें जेल के भीतर प्रवेश दिया जाएगा। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कैदियों के पैरोल व जमानत अवधि तीन बार बढ़ाई जा चुकी है ।