रायपुर : शाह रायपुर पहुंचे, एयरपोर्ट में की प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक

रायपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वे यहां करीब एक घंटे रूकने के बाद भुनेश्वर ओडि़शा के लिए रवाना होंगे। श्री शाह से मिलने मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय सहित राज्य मंत्रिमंडल के कई मंत्री व पदाधिकारी भी एयरपोर्ट पहुंचे है। बताया जा रहा है कि श्री शाह एयरपोर्ट में ही प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है।
श्री शाह आज दो दिवसीय ओडि़शा दौरे पर भुनेश्वर जा रहे है। ओडि़शा जाने के लिए श्री शाह आज सुबह की फ्लाईट से पहले रायपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट में उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय सहित कई मंत्री एवं पदाधिकारी पहुंचे। जैसे की पहले ही चर्चा में था कि श्री शाह एयरपोर्ट में ही प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी चुनाव कार्यक्रमों को लेकर चर्चा कर सकते है। श्री शाह के स्वागत के बाद एयरपोर्ट में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे है। इस चर्चा में रमन सिंह, सरोज पाण्डेय एवं धरमलाल कौशिक एवं संगठन मंत्री पवन साय आदि मौजूद है। श्री शाह से मिलने मंत्री रमशीला साहू, पुन्नूलाल मोहले, केदार कश्यप भी पहुंचे थे। बैठक में मंत्रियों के शामिल होने की खबर नहीं है।