नवा रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह-संग्रहालय का लोकार्पण तैयार, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

रायपुर। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जोएल ओराम ने शाम को नवा रायपुर, अटल नगर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक सह-संग्रहालय के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लेते हुए सुरक्षा और आवश्यक व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राज्योत्सव के अवसर पर इस भव्य और आकर्षक स्मारक सह-संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ के जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शौर्य और बलिदान की अमर गाथा को समर्पित है।
निरीक्षण के दौरान राज्य के आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम और विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने जोएल ओराम को छत्तीसगढ़ में हुए जनजातीय आंदोलनों और संग्रहालय की थीम गैलरियों की जानकारी दी। संग्रहालय में जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने वाली 16 विशेष गैलरियां बनाई गई हैं।
रामविचार नेताम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जनजातीय विरासत के संरक्षण के उद्देश्य से इस संग्रहालय का निर्माण 50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। संग्रहालय में डिजिटल तकनीक के माध्यम से जनजातीय विद्रोहों की कहानी को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है।
जोएल ओराम ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह स्मारक जनजातीय समाज के गौरव, शौर्य और बलिदान का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को अपने पुरखों के संघर्ष की प्रेरणा देगा। इस अवसर पर विधायक किरण सिंह देव, आदिम जाति विकास विभाग के आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर, टीआरटीआई संचालक हिना अनिमेष नेताम सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।




