भाई ईशान के बिजनस सलाहकार हैं शाहिद कपूर
ऐक्टर ईशान खट्टर ने कहा है कि वह प्रफेशनल लाइफ में भाई शाहिद कपूर के साथ चर्चा करते हैं। ईशान ने कहा,‘मैंने अपने भाई और मां के साथ काम के बारे में सलाह की थी कि मैं फिल्म करने जा रहा हूं। मुझे लगता है कि अगर आप किसी के नजदीक हैं, तो आप कुछ ऐसा साझा करना चाहते हैं जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। फिल्में मेरे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।’
ये खबर भी पढ़ें – जाह्नवी की मजाकिया आदत से सेट पर परेशान होते थे ईशान
ईशान ने कहा, ‘क्योंकि यह एक ही बिजनेस का हिस्सा है और उनके लिए इसे समझना बहुत आसान है। वह नहीं चाहते कि मैं उनके साथ या अपनी मां के साथ सबकुछ साझा करूं, लेकिन मैं तो सबकुछ बताना पसंद करता हूं।’ धडक़ से डेब्यू करने वाले ईशान खट्टर ने ईरानी फिल्म निर्माता माजिद माजिद के बियॉन्ड द क्लाउड्स के साथ अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन धडक़ ने बॉलिवुड में उन्हें पहचान दी है। उन्होंने कहा, ‘हमारे परिवार में मेरी मां पहली डांसर थी।
मुझे नहीं लगता कि जब मैंने डांस शुरू किया था तो मेरे भाई के डांसर होने के बारे में मुझे पता था। जब मैंने डांस शुरू किया था तो मैं बहुत छोटा था।’ईशान ने कहा, ‘निश्चित रूप से मैं उनके साथ डांस साझा करता हूं। हम डांस को लेकर बहुत इमोशनल हैं और वह अधिक अनुभवी डांसर हैं। वह एक सलाहकार रहे हैं और उन्होंने मुझे कई अलग-अलग तकनीकों के माध्यम से डांस सिखाया है, इसलिए वह निश्चित रूप से मेरे शिक्षक और सलाहकार हैं।’
https://www.youtube.com/watch?v=AuM3Gq21r2g