बॉलीवुड

श्रद्धा कपूर ने शुरू की साइना नेहवाल बायॉपिक की शूटिंग

कई महीनों से लगाई जा रही अटकलों को विराम देते हुए फिल्ममेकर अमोल गुप्ते ने साइना नेहवाल की बायॉपिक की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर साइना नेहवाल के रोल में नजऱ आएंगी। साइना नेहवाल ने साल 2012 में हुए लंदन ओलिंपिक्स में कांस्य पदक जीत कर इतिहास के पन्नो में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करा लिया था और अभी हाल ही में साइना ने जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में भी पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। श्रद्धा के लिए साइना नेहवाल का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन उनके ऊपर इस किरदार को निभाने का कोई प्रेशर नहीं दिख रहा।

ये खबर भी पढ़ें – श्रद्धा कपूर के साथ पार्टी में यूं झूमे को-स्टार सुशांत

साइना नेहवाल का किरदार निभाने को लेकर श्रद्धा कहती हैं, मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं। साइना देश की चहेती हैं, एक विजेता हैं और एक यूथ आइकन भी। किसी ऐक्टर के लिए यह एक चैलेंजिंग रोल है।श्रद्धा से जब पूछा गया कि क्या साइना की फैमिली भी शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद होगी? इस पर श्रद्धा ने कहा, आशा करती हूं कि वे लोग सेट पर हों। बहुत ही अच्छा होगा अगर वे लोग सेट पर मौजूद रहें और हमे सपॉर्ट करें।

Master

अमोल गुप्ते ने साइना और श्रद्धा के लुक में काफी समानताएं देखी हैं। क्या श्रद्धा भी ऐसा मानती हैं कि उनकी पर्सनैलिटी और सोच साइना से मिलती है? इस बारे में श्रद्धा कहती हैं, मैं साइना की जर्नी से रिलेट कर सकती हूं। साइना कई बार बुरे वक्त से उबर कर मज़बूती से बाहर निकली हैं और उनकी यह यात्रा किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं।

ये खबर भी पढ़ें – गंदे इशारे करने वाले को मैंने सबक सिखाया : श्रद्धा कपूर

भूषण कुमार के प्रॉडक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए श्रद्धा कड़ी ट्रेनिंग से गुजऱ रही हैं। श्रद्धा ने बताया कि ट्रेनिंग के लिए वह रोज़ सुबह 6 बजे उठ रही हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या इस फिल्म के खत्म होने तक आप भी इस खेल में मास्टर हो जाएंगी? इसके जवाब में श्रद्धा ने कहा कि यह तो देखना पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें – देश की सबसे बड़ी समस्या है लोग क्या कहेंगे: श्रद्धा

इसी बीच श्रद्धा कपूर की पहली हॉरर कॉमिडी स्त्री तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। श्रद्धा ने कहा,बहुत अच्छा लगता है जब आपकी फिल्म को लोग पसंद करते हैं और वह बॉक्स ऑफिस पर वह सफल होती है। लेकिन मैं सफलता से खुद को ज्यादा न जोडक़र अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं।
https://www.youtube.com/watch?v=uGauhU2uuf4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button