रायपुर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय करने में जुटी है. बताया जाता है कि सिद्धारमैया का नाम रेस में आगे चल रहा है. इसी सिलसिले में आज राहुल गांधी सहित पार्टी के कई शीर्ष नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात करेंगे. डीके शिवकुमार राहुल गांधी के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की
आज ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. हालांकि सूत्रों के मुताबिक खड़गे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री को लेकर आखिरी फैसला गांधी परिवार करे.बताया जाता है कि राहुल गांधी सिद्धारमैया के पक्ष में हैं, लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि डीके शिवकुमार से मिलने के बाद क्या राहुल गांधी उनके पक्ष में दावेदारी तय कर पाते हैं या उन्हें मनाकर सिद्धारमैया के नाम का ही ऐलान हो जाएगा?विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जोरदार जीत के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस का आज चौथा दिन है. मंगलवार शाम को पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने दोनों उम्मीदवारों से मुलाकात भी की थी.सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस इस भूमिका के लिए 75 वर्षीय सिद्धारमैया का नाम फाइनल करने के करीब है, क्योंकि उनके पास अधिकांश विधायकों का समर्थन है और अब डीके शिवकुमार को विश्वास में लेना है.शिवकुमार ने जोर देकर कहा कि सीएम नहीं बनाए जाने पर भी वो किसी तरह की बगावत नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, “पार्टी चाहे तो मुझे जिम्मेदारी दे सकती है. मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता. वे मुझे पसंद करें या नहीं, मैं एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं. मैं पीठ में छुरा नहीं घोंपूंगा और मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा.”
Please comment