बड़े पर्दे पर फिर से नजर आएगी सिद्धार्थ-श्रद्धा की जोड़ी
बॉलिवुड ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर साथ में फिल्म एक विलन में नजर आए थे। इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी पसंद किया गया था। अब एक बार फिर दोनों एक फिल्म में साथ नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने शॉटगन शादी नाम की फिल्म साइन की है जिसका निर्देशन प्रशांत सिंह करेंगे। इस फिल्म से पहली बार प्रशांत डायरेक्शन के क्षेत्र में आ रहे हैं। वह इससे पहले कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं।
बताया यह भी जा रहा है कि फिल्म में सिद्धार्थ पहली बार फिल्म भोजपुरी बोलते हुए नजर आएंगे। इसमें उनका किरदार बिहार के लडक़े का होगा। फिल्म की शूटिंग बिहार में ही होगी।
बता दें, बीते दिनों अपनी फिल्म अय्यारी के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ ने भोजपुरी में कुछ डायलॉग्स बोले थे जिसमें मनोज बाजपेयी ने उनकी मदद की थी। सिद्धार्थ ने डायलॉग्स तो सही बोले थे लेकिन इस दौरान उन्होंने कहा, थोड़ा लट्रीन वाली फीलिंग आई लेकिन अच्छा लगा।
इस बयान पर भोजपुरी ऐक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, बहुत निराशा हुई कि सिद्धार्थ मल्होत्रा जिन्हें कुछ बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का मौका मिला…जिन्होंने आउटसाइडर होते हुए भी अपना नाम बनाया, वह इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने नैशनल टीवी पर भोजपुरी का अपमान किया। मैं हैरान हूं! कैसे आपको भोजपुरी में बोलना लट्रीबढ़ाकर न जैसी फीलिंग दे सकता है। आपको शर्म आनी चाहिए।
जब सोशल मीडिया पर भी सिद्धार्थ के बयान पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं तो मामला बढ़ता देख सिद्धार्थ ने भी माफी मांग ली। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, हाल ही में मैंने एक नई भाषा बोलने की कोशिश की जब मैं एक टीवी शो में पहुंचा था। अगर इस दौरान अनजाने में मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो तो मैं माफी मांगता हूं और आपको आश्वस्त करता हूं कि किसी भी तरह से अनादर करने की मंशा नहीं थी।