दावोस में तकरार के संकेत: कार्नी की टिप्पणी पर भड़के ट्रंप, बोले—कनाडा हमारी वजह से जिंदा

दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने वैश्विक राजनीति और अर्थव्यवस्था की दिशा पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी धमकी और दबाव की नीति से बनी वैश्विक व्यवस्था अब खत्म हो चुकी है।
कार्नी ने अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था के कमजोर होने पर चिंता जताते हुए कहा कि दुनिया अब ऐसे दौर में पहुंच गई है, जहां बड़े और ताकतवर देश आर्थिक एकीकरण को अपने फायदे के लिए जबरदस्ती का हथियार बना रहे हैं।
उन्होंने छोटे और मध्यम देशों से अपील की कि वे मिलकर इस “नए दबाव” का विरोध करें और अपनी मौजूदगी मजबूत करें। कार्नी ने साफ संदेश देते हुए कहा—“अगर आप वैश्विक मेज पर नहीं हैं, तो आप मेनू पर हैं।” हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया, लेकिन इसे अमेरिकी नीतियों पर तीखी टिप्पणी माना जा रहा है।
कार्नी के भाषण के अगले ही दिन ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कनाडा अमेरिका की वजह से सुरक्षित है और उसे इसके लिए आभार जताना चाहिए। ट्रंप ने दावा किया कि उनका प्रस्तावित ‘गोल्डन डोम’ एयर डिफेंस सिस्टम कनाडा की सुरक्षा में भी मदद करेगा।
ट्रंप ने कार्नी पर तंज कसते हुए कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री “ज्यादा शुक्रगुजार नहीं दिख रहे” और चेतावनी भरे अंदाज में बोले—“अगली बार बयान देने से पहले याद रखना, मार्क… कनाडा अमेरिका की वजह से ही जिंदा है।”
कार्नी और ट्रंप के बीच यह बयानबाजी वैश्विक मंच पर अमेरिकी नेतृत्व को लेकर बढ़ते सवालों और दुनिया में बन रहे नए समीकरणों की ओर इशारा करती है।



