सिंहदेव बोले, कुछ मंत्रियों को काम करने में हो रही थी परेशानी इस वजह से बदले गए प्रभार
रायपुर
छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के जिलों की कमान मिलने और बदले जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे आठ विधानसभा की जिम्मेदारी से बढ़ाकर 12 विधानसभा की जिम्मेदारी दिया गया है. सिंहदेव ने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया है. उन्होंने ये भी कहा कि अपने ही जिलों में कुछ मंत्रियों को काम करने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद जिलों के प्रभार में बदलाव किया गया है. वहीं मंत्री रविन्द्र चौबे और प्रेम साय सिंह ने मंत्रियों के प्रभार बदलने पर कहा कि ”ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है”.
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार-भाटापारा और मुंगेली जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. जिसमें 4 विधानसभा की जिम्मेदारी बढ़ गई है, जो जिम्मेदारियां मिलेंगी उसका निर्वहन करना है. उन्होंने कहा कि कुछ मंत्रियों ने संकोच व्यक्त किया था कि अपने जिलों में उन्हें काम करने में दिक्कत हो रही है. इसलिए हो सकता है कि उन परेशानियों को देखते हुए बदलाव किया गया है. जिससे उन्हें काम करने में अर्चन नहीं आए. इन सबका बातों का ध्यान रखा गया होगा.
उन्होंने ये भी कहा कि जो पहले प्रभार दिए गए थे वो लोकसभा के मद्देनजर दिया गया था. अभी जो प्रभार दिया गया है कामकाज को या मंत्रियों को कहीं आपत्ति हो रही थी तो उसे देखकर दिया गया है. मंत्रियों को कामकाज को लेकर दिक्कत हो रही थी उन्होंने इसे बैठक में खुले तौर पर व्यक्त किया था.