छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का पांचवो दिन भी हंगामे से भरा रहा । प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने रेडी टू ईट का मुद्दा उठाया। विपक्ष का आरोप था कि सरकार स्व सहायता समूहों की महिलाओं से 1000 करोड़ रुपए का काम छीन कर प्राइवेट फर्म को देने की साजिश रच रही है। इसका जवाब देते हुए महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि काम सुप्रीमकोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से हो रहा है, इसकी जांच नहीं की जाएगी ।
इस मामले पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में कैसे हंगामा हुआ नीचे की लिंक पर क्लिक कर आप भी वीडियो देख सकते हैं.