देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
अमित शाह का हमला: उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार रेड्डी पर ‘नक्सल हमदर्दी’ का आरोप

राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो चला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया गठबंधन के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को आड़े हाथों लेते हुए उन पर नक्सलवाद के प्रति ‘हमदर्दी’ दिखाने का आरोप जड़ दिया है।
मामला सलवा जुडूम पर आए ऐतिहासिक फैसले से जुड़ा है, जिसमें रेड्डी ने न्यायिक टिप्पणी करते हुए राज्य द्वारा समर्थित इस अर्धसैनिक आंदोलन की आलोचना की थी। अब शाह इसी फैसले को आधार बनाकर रेड्डी पर नक्सल हितैषी होने का आरोप लगा रहे हैं।
शाह का बयान ऐसे समय आया है जब उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान चरम पर है, और इंडिया गठबंधन रेड्डी को संविधान व मानवाधिकारों का रक्षक बता रहा है। वहीं बीजेपी इसे सुरक्षा बलों के मनोबल पर चोट मान रही है।
इस पूरे विवाद ने आगामी चुनावी समीकरणों में नई गरमी भर दी है।