किसान परिवार के बेटे संजू मरकाम बने बीएसएफ जवान, लक्ष्य कोचिंग ने बदली तकदीर

कोण्डागांव जिले के ग्राम खड़का के रहने वाले संजू मरकाम ने वर्ष 2024–25 की एसएससी जीडी परीक्षा में सफलता हासिल कर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में चयन पाया है। किसान परिवार से आने वाले संजू की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
संजू के माता-पिता भले ही औपचारिक रूप से शिक्षित न हों, लेकिन उन्होंने बेटे की पढ़ाई में कभी कोई कमी नहीं आने दी। संजू ने अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की और पढ़ाई के साथ खेती में भी पिता का हाथ बंटाया। बचपन से ही वर्दी पहनकर देशसेवा करने का सपना उनके मन में था, जो आज साकार हो गया है।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय जिला प्रशासन द्वारा संचालित निःशुल्क लक्ष्य कोचिंग संस्थान, अपने परिवार और शिक्षकों को दिया। संजू लक्ष्य कोचिंग के पहले बैच के छात्र रहे और प्रवेश परीक्षा में 19वां स्थान हासिल किया था। नियमित मेहनत, अनुशासन, सुबह की दौड़ और समयबद्ध पढ़ाई ने उन्हें मंजिल तक पहुंचाया।
संजू का कहना है कि जिले में उपलब्ध निःशुल्क कोचिंग ने ग्रामीण युवाओं के सपनों को नई दिशा दी है। पहले जहां युवाओं को बाहर जाकर महंगी कोचिंग लेनी पड़ती थी, अब वही गुणवत्ता जिले में मिल रही है। उनकी यह सफलता जिले के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।




