सोनू सूद रियल हीरो बनकर उभरे , महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भी की तारीफ
मुंबई, अभिनेता सोनू सूद की चर्चा इनदिनों खूब हो रही है, भले ही उन्हें बतौर हीरो उतनी पहचान न मिली है, लेकिन कोरोना संकट के वक्त उनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. यहां तक की महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भी उनके काम की सराहना की है।
बता दें कि एक्टर ने इस काम के लिए ढेरों बसें चलवाईं और मजदूरों को अपने घर पहुंचाया। सोनू ने मजदूरों को खाने का सामान दे कर ही उन्हें बस में बिठाया।
दरअसल सोनू सूद ने ढेरों प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस लौटने में मदद की थी इसलिए उनकी तारीफ हो रही है। राज्यपाल ने इस काम के लिए फोन पर ही एक्टर की तारीफ की और इस बात की सूचना उन्होंने जनता को ट्विटर पर दी।
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अभिनेता व फिल्मस्टार सोनू सूद को फोन किया और विभिन्न राज्यों से प्रवासी लोगों को सुरक्षित बस सुविधा के लिए उनके काम की सराहना की। सूद ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि राज्यपाल की तारीफ ने उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है। एक्टर ने ट्वीट में लिखा, ‘थैंक यू सर। आपके शब्दों ने मुझे और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। प्रवासी भाइयों और बहनों के लिए काम करना जारी रखेंगे जब तक कि हम उन्हें उनके परिवारों के साथ एकजुट नहीं करते।’
अभिनेता सोनू सूद ने वैसे तो कई फिल्में की हैं लेकिन ‘सिंह इज किंज,’ ‘सिम्बा’ और ‘दबंग’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए लोगों के दिल में जगह बनाई है। उनको प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है।
कोरोना वायरस की वजह से लागू लाॅकडाउन के दौरान सैकड़ों हजारों प्रवासी मजदूर बिना आजीविका के शहरी क्षेत्रों में फंसे हुए हैं। कुछ तो अपने घरों को पैदल ही निकल कर चले गए। बता दें कि बसों में बैठे मजदूरों की ओर सोनू अपना हाथ हिला कर उन्हें विदा दे रहे हैं। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।