देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye Newsबॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
बिहार से साइकल पर निकला था सोनू सूद का फैन, पता लगते ही सोनू सूद ने फ्लाइट की टिकट बुक करा दी…
अरमान की साइकिल भी आएगी मुंबई

लॉकडाउन के दौरान असल जिंदगी के हीरो बनकर उभरे सोनू सूद से मिलने उनका एक फैन बिहार से मुंबई साइकिल से ही चल पड़ा। अरमान नाम के इस फैन के अरमानों की खबर जब सोनू सूद को मिली, तो उन्होंने पलभर की भी देरी नहीं की और अपने फैन के वाराणसी पहुंचने पर उसकी मुंबई लिए फ्लाइट टिकट बुक कर दी।
अरमान की साइकिल भी आएगी मुंबई
खास बात यह है कि न सिर्फ अरमान, बल्कि उनकी साइकिल भी मुंबई आ रही है। सोनू सूद ने अरमान और उनकी साइकिल की पटना वापसी की फ्लाइट बुकिंग भी कर दी है । सोनू सूद कहते हैं, साइकिल से उसे इतना लगाव है तो उसे वह बीच सफर में कैसे छोड़ देता।