
रायपुर। कांग्रेस (Congress) आलाकमान ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को दिल्ली में एक बैठक बुलाई है. कर्नाटक में मिली बंपर जीत के बाद से कांग्रेस के हौंसले बुलंद हैं. इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वह कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी बैठक में राजस्थान में चल रहे अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Schin Pilot) विवाद का भी कोई समाधान हो सकता है.राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पालयट के बीच जारी विवाद से पार्टी की काफी किरकिरी हो रही है. चुनावी साल में भी इन दोनों नेताओं का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली में होने वाली बैठक में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासारा को भी बुलाया गया है. बैठक में राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा सहित कुछ चुनींदा बड़े नेता हिस्सा लेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए रंधावा अपना करौली दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली आए हैं. मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कोई फैसला लिया जा सकता है