Uncategorized
स्पेसकिड्ज कराने जा रही है यंग साइंटिस्ट इंडिया प्रतियोगिता, 8वीं से 12वीं तक के छात्र कर सकते हैं अप्लाई

दिल्ली। बच्चों की उत्सुकता और सवाल पूछने की ललक को एक नया आयाम देने के लिए Spacekidz India 8वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए यंग साइंटिस्ट इंडिया प्रतियोगिता करवा रही है।
प्रतियोगिता को कृषि, ऐप डेवलपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, रोबोटिक्स और स्पेस साइंस हिस्सों में बांटा गया है। इस प्रतियोगिता को जीतने वाले बच्चे को 50 हजार रुपये की इनाम राशि दी जाएगी। वहीं फर्स्ट रनर अप को 30 हजार रुपये और सेकंड रनर अप को 10 हजार रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा।