नर्मदा जयंती के मौके पर संस्कारधानी जबलपुर में खास माहौल

आज नर्मदा जयंती है. पूरे मध्य प्रदेश में नर्मदा जयंती मनाई जा रही है. नर्मदा जयंती के मौके पर संस्कारधानी जबलपुर में खास माहौल देखने को मिला
जबलपुर के नर्मदा तट ग्वारीघाट में आस्था का महासैलाब देखने को मिला. हर वर्ष की तरह इस बार भी लाखों की संख्या में भक्त नर्मदा तट पहुंचे और पूजन पाठ कर पुण्य लाभ अर्जित किया
भक्तों ने मां नर्मदा को 1100 फीट की चुनरी भी अर्पित की. नर्मदा तट के पुराहितों के मुताबिक नर्मदा जंयती का विषेष महत्व माना गया है. मोक्षदायनी मां नर्मदा के दर्शन मात्र से ही पुण्य फलों की प्राप्ति होती है
वही ग्वारीघाट पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था मां नर्मदा के प्रति देखते ही बनती है. नर्मदा जयंती अवसर पर विषेष तौर पर महाआरती और 56 भोग का महाप्रसाद भी बांटा जाएगा
इसके अलावा मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी नर्मदा जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है