रायपुर संवाददाता – शहर के नागरिकों द्वारा शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम नो व्हीकल डे का आयोजन 3 दिसंबर 2017 को किया जा रहा है सिल्वर जुबली के इस मौके पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, दरअसल 3 दिसंबर को रायपुर नगर निगम की नो व्हीकल डे को 25 सप्ताह पूरे होने जा रहे हैं, इस मौके पर जय स्तंभ चौक से सुबह 7:00 बजे साइकिल रैली निकाली जाएगी जिसे पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान और इंडिया कुश्ती कोच लीना यादव हरी झंडी दिखाएंगे, यह साइकिल रैली जयस्तंभ चौक से तेलीबांधा सरोवर तक जाएगी जिसमें बीच-बीच में बच्चे स्केटिंग का प्रदर्शन भी करेंगे, तेलीबांधा सरोवर में वॉइस ऑफ इंडिया के बच्चे हरवीर सिंह चावला और समीक्षा जोशी के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी, जबकि गरिमा दिवाकर ग्रुप भी अपने प्रस्तुति देगा ।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close