छत्तीसगढ़
पदोन्नति और सीधी भर्ती से शिक्षकों की पूर्ति,एकल शिक्षकीय और शिक्षकविहीन विद्यालयों के लिए निर्देश जारी
रायपुर। संचालक लोक शिक्षण ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और संभागीय संयुक्त संचालकों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि सीधी भर्ती एवं पदोन्नति से सभी शिक्षकविहीन और एकल शिक्षकीय विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर पदांकन के माध्यम से शिक्षकों की पद पूर्ति की जाए। पदोन्नति और सीधी भर्ती की कार्रवाई पूर्ण करने के बाद यदि किसी जिले में एकल शिक्षकीय अथवा शिक्षकविहीन विद्यालय हैं तो जिला शिक्षा अधिकारी ऐसे विद्यालयों के लिए प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर लोक शिक्षण संचालनालय को भेजना सुनिश्चित करें।