स्पेन में रफ्तार बनी मौत, कॉर्डोबा के पास दो हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर से 21 की मौत

दक्षिणी स्पेन में 18 जनवरी की शाम एक दर्दनाक रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। कॉर्डोबा शहर के पास दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 21 लोगों की जान चली गई, जबकि 100 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय समयानुसार करीब 7:45 बजे यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मलागा से मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतरकर दूसरी लाइन पर पहुंच गई और सामने से आ रही मैड्रिड-हुएल्वा ट्रेन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक डिब्बा लगभग चार मीटर नीचे ढलान पर जा गिरा।
हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल दुर्गम होने के कारण राहत दलों को पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके स्थानीय लोग कंबल और पानी लेकर मदद के लिए आगे आए। फायर ब्रिगेड के अनुसार, कम से कम चार डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।
स्पेन की मिलिट्री इमरजेंसी यूनिट, रेड क्रॉस और अन्य बचाव एजेंसियां संयुक्त रूप से राहत कार्य में जुटी हैं। अब तक 100 से ज्यादा घायलों को सुरक्षित निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं ट्रैक से मलबा हटाने और क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने का काम लगातार जारी है।
प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।


