छत्तीसगढ़
राजधानी में डिवाइडर से टकराई तेज रफ़्तार कार, 1 की मौत
रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह इलाके में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में कार चालक की मौत हो गई है। हादसा देर रात 11 बजे राजीव नगर में मंगलवार में हुआ जहां एक तेज रफ्तार कार राजीव नगर गेट के सामने डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कार में चालक के अलावा एक महिला और तीन पुरुष सवार थे। सभी दोस्त हैं और दलदल सिवनी से रायपुर के मरीन ड्राइव की ओर से घूमने आ रहे थे। बाकी लोगों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आइ-10 कार क्रमांक सीजी- 04 एमएल 6589 को शिवाजी नगर, दलदल सिवनी निवासी राकेश साहू चला रहे थे।