छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
27 मार्च से श्रीनगर-दिल्ली-रायपुर विमान सेवा होगी शुरू

रायपुर। पर्यटन के लिहाज से छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में लोग जम्मू, कश्मीर और श्रीनगर जाते हैं। इसलिए कई साल से रायपुर से श्रीनगर के लिए फ्लाइट की डिमांड की जा रही थी। अब 27 मार्च से श्रीनगर-दिल्ली-रायपुर विमान सेवा शुरू की जा रही है। इससे लोग अब आसानी से श्रीनगर पहुंच सकते हैं। जल्द ही नई उड़ान के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दे कि लोगों के लिए सुबह दिल्ली से आना और शाम को वहां पहुंचना आसान होगा। श्रीनगर जाने के लिए लोगों को दिल्ली से दूसरी फ्लाइट पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कनेक्टिंग फ्लाइट से वे सीधे दिल्ली भी पहुंच सकेंगे। नई फ्लाइट शुरू होने के बाद रायपुर से दिल्ली के लिए एक दिन में 7 फ्लाइट मौजूद रहेगी।