चुनावी चौपालछत्तीसगढ़रायपुर
सीएम भूपेश का पीएम मोदी पर तंज

रायपुर
- लोकसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप के साथ यहां वो सब कुछ देखने को मिल जाएगा जिसकी कभी कल्पना नहीं की होगी. शह और मात के इस राजनीतिक अखाड़े छींटाकशी का दौर जारी है.
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर सोशल मीडिया पर तंज कसा है.
- सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा कि गरीब को न्याय और आय की जरूरत है…और अब होना है सिर्फ न्याय,फ़कीर जी हिमालय जाएं
- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को हिमालय जाने की सलाह दी है.
- सीएम बघेल ने साफ कहा है कि देश में गरीब को न्याय और आय की जरूरत है मात्र बातों से गरीबों का पेट भरने वाला नहीं है.
- अगर आपआम जनता के हित में काम नहीं करना है तो फीकर जी को हिमालय का रास्ता चुन लेना चाहिए.
https://www.youtube.com/watch?v=48KqU9UirEA