धमतरी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 2 दिनों के धमतरी दौरे पर

धमतरी।प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम 2 दिन तक धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे जहां 16 नवंबर को धमतरी विधानसभा के ग्राम संबलपुर से ग्राम भोथली तक व 17 नवम्बर को कुरूद विधानसभा के ग्राम दहदहा से रेस्ट हाउस कुरुद तक पदयात्रा एवं जनसंपर्क अभियान में शामिल होंगे।
जिला अध्यक्ष शरद लोहान ने बताया कि केंद्र के मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में असमान छूती महंगाई और बढ़ती कीमतों के खिलाफ आम जनता से संपर्क जन जागरण अभियान के तहत पदयात्रा का आयोजन बूथ स्तर पर 14 से 29 नवंबर तक किया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम धमतरी और कुरूद विधानसभा में 2 दिन तक पदयात्रा करेंगे।
