![राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग 1 State Election Commissioner Ajay Singh exercised his franchise](https://4rtheyenews.com/wp-content/uploads/2025/02/1739251076_32d57db3092640ba8e56-780x470.jpg)
रायपुर। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने आज सपरिवार रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में मतदान किया।मतदान के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की।