आम आदमी पार्टी ने 90 विधायकों को सौंपा पौधा और ज्ञापन, मांगा हसदेव अरण्य पर जवाब
रायपुर। आम आदमी पार्टी ने सभी 90 विधानसभा में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपने विधानसभा के विधायकों को पौधा और सवालों भरा ज्ञापन सौंपा है। इसके माध्यम से उनकी राय जानना चाहा कि हसदेव अरण्य बचाने में उनका क्या मत है ? साथ ही यह भी पूछा कि विधायक राहुल गांधी के पक्ष में है या भूपेश बघेल के ? राहुल गांधी ने हसदेव अरण्य को बचाने विरोध किया था। जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी और अब भूपेश बघेल अपने ही पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के विचारों के विरुद्ध हसदेव अरण्य को खुद कटवाने मंजूरी दे दिए हैं। ज्ञापन में 10 महत्वपूर्ण सवाल किए गए थे।
सवाल का मांगा जवाब
- क्या लाखों की संख्या में विशाल वृक्षों की कटाई सही है ?
- क्या इस जंगल की कटाई का दुष्प्रभाव प्रदेश नहीं झेलेगा?
- क्या हसदेव जंगल को काटे बिना दूसरे विकल्प पर विचार नहीं किया जाना चाहिए?
- हसदेव के जंगलों में कोयला खदानों के लिए जंगलों को काटने से भविष्य में जनता के लिए गंभीर जलसंकट आ जाएगा,इस पर आप सहमत हैं?
5.हसदेव के जंगल कटने से अहीरिन नदी में पानी खत्म होगा, जिससे बिलासपुर की अमृत मिशन योजना असफल हो जाएगी,इस पर क्या आप सहमत हैं?
6.हसदेव के जंगल कटने से बांगो डैम में सिल्ट जल्दी भरने से उसका जीवन आधा हो जाएगा,जिससे जांजगीर चांपा क्षेत्र में सिंचाई नहीं हो पाएगी क्या इससे आप सहमत हैं?
- बांगो डैम में जल्दी सिल्ट भरने से उससे मिलने वाली 120 मेगावाट बिजली नहीं बनेगी, क्या इससे आप सहमत हैं?
- हसदेव के जंगलों में खदानों के लिए फर्जी ग्रामसभा के आरोपों की जांच होनी चाहिए ,क्या इससे आप सहमत हैं?
- पर्यावरण और वन्य पशु पक्षियों के संरक्षण के लिए हसदेव के जंगलों को सुरक्षित रहना चाहिए, क्या इससे आप सहमत हैं?
- कर्क रेखा जिनसे गुजरती है छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र में वर्षा के लिए आवश्यक ऐसे हसदेव के घने जंगलों का संरक्षण जरूरी है, क्या इस बात से आप सहमत हैं?
कोमल हुपेड़ी ने बताया कि
मौखिक तौर पर अधिकतर विधायक जनता के साथ हैं और उनका स्पष्ट कहना है कि जंगल बचाना चाहिए नहीं काटने देना चाहिए।