
रायपुर : छग के पूर्व सीएम रमन ने कहा कि बिहार के चारा घोटाले की तरह छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाले की भूमिका तैयार हो रही है । उन्होने कहा कि आज भय, आतंक और माफिया का राज है। रेत, शराब और कोल माफिया से यदि मुक्ति पाना है तो कार्यकर्ताओं को अभी से लग जाना है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने रायपुर पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग में 50 फीसदी बहनों की उपस्थिति और कार्यकर्ताओं की सक्रियता व जोश देखकर उम्मीद है कि आने वाले समय में वे पूरे विधानसभा में सक्रिय होंगे । राज्य सरकार की असफलता और मोदी सरकार ने 6 साल में जो काम किए हैं, उन्हें जन-जन तक पहुंचाना है।