भिलाई/भुवनेश्वर : भिलाई से पाकिस्तान जा रहा 2 ट्रक विस्फोटक बरामद

भिलाई/ भुवनेश्वर : भिलाई में 2 ट्रक विस्फोटक बरामद हुआ है। इसको पाकिस्तान भेजा जा रहा था। यातायात चेकिंग के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ। ओडिसा की भवानीपट्टनम पुलिस ने वाहन को रोक कर चेक किया और इस पर कार्रवाई की। इस घटना से छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमें में हडक़ंप मचा हुआ है।
2 ) रायपुर : ऑटो चालक ने की यातायात आरक्षक से झुमा झटकी
रायपुर : तेज गति से ऑटो रिक्शा चलाने से मना करने पर ऑटो चालक ने ड्यूटी में तैनात आरक्षक से झुमाझटकी किया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ओमप्रकाश यादव पिता कृष्ण यादव 39 वर्ष अंबेडकर आवास डीडीनगर का रहने वाला है। प्रार्थी यातायात आरक्षक है। बताया जाता है कि क ल दोपहर प्रार्थी राजेन्द्र नगर नया ओव्हरब्रीज के पास ड्यूटी में तैनात था तभी ऑटो रिक्शा क्रमांक सीजी 04 टी 8543 के चालक पासरू सोना पिता स्व. भरत सोना 48 वर्ष तेज गति से वाहन चला रहा था। जिससे प्रार्थी ने मना किया तो आरोपी ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर शासकीय कार्य मेें बाधा पहुंचाते झुमाझटकी किया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ धारा 279,353,186 के तहत अपराध दर्ज किया है।