वश में करने के लिए सुधीर लेता था तांत्रिक का सहारा, सोनाली फोगाट के करीबी रहे ऋषभ बेनीवाल का सनसनीखेज खुलासा
बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट केस में एक और चौंकाने वाली बात सामने आ रही है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है और इस पूरे मामले में विलन के रूप में देखे जा रहे सुधीर सांगवान के चरित्र को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं । दरअसल सोनाली फोगाट के करीबी रहे एक शख्स ऋषभ बेनीवाल ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है. ऋषभ बेनीवाल ने दावा किया है कि सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट को वश में रखने के लिए तांत्रिक का भी इस्तेमाल करता था. उसने सोनाली को अपने वश में करने के लिए कई बार फार्म हाउस पर तांत्रिक को भी बुलाया था. इसके साथ ही ऋषभ बेनीवाल ने सुधीर सांगवान पर और भी आरोप लगाए हैं. ऋषभ ने कहा, कि सोनाली की बेटी यशोधरा को भी सुधीर से खतरा है. वहीं उसने ये भी कहा कि सुधीर सांगवाल सोनाली के साथ बुरा बर्ताव करता था, और ये बुरा वर्ताव उसने मेरी मौजूदगी में भी किया था. इसके साथ ही उसने आशंका जताई है कि सुधीर के पास कुछ तो था, जिससे सोनाली उसकी बात मानती थी. क्योंकि मैने सोनाली को उसके क्रिमिनल रिकॉर्ड की बात बताई थी. उसपर करोड़ों रुपए के फ्रॉड का केस चल रहा है. तो ऋषभ बेनीवाल के इस दावे पर आपको क्या लगता है, क्या वाकई किसी को तंत्र मंत्रों के सहारे से वश में किया जा सकता है,