देश
पीएम मोदी का काशी दौरा आज, देंगे दो हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर स्थित करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट सहित 2095.67 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं की घोषणा करेगें। इसके साथ ही राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के तीन विकास कार्यक्रमों का शुभारम्भ भी करेंगे। उनमें एक ‘प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना’ के तहत प्रदेश के 20 लाख से अधिक लोगों को ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड ‘घरौनी’ का वर्चुअली वितरण भी शामिल है।