भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना में गन्ना पेराई 15 अप्रैल अंतिम तिथि

कवर्धा। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा के महाप्रबंधक ने कबीरधाम जिले के समस्त गन्ना उत्पादक कृषकों को मीडिया एडवायजरी जारी कर बताया है कि भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा, में गन्ना खरीदी का अंतिम दिनांक 15 अप्रैल 2022 तक ही निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कारखाना में गन्ना खरीदी के लिए संबंधित गन्ना उत्पादक कृषकों को गन्ना आपूर्ति पर्ची प्रदाय कर दिया गया है। कार्यक्षेत्र के ऐसे गन्ना उत्पादक कृषकगण जिन्हें किन्ही कारणों से गन्ना आपूर्ति पर्ची का प्रदाय नहीं हुआ हो, वे तत्काल भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा के गन्ना विभाग, अपने क्षेत्र सहायक से सम्पर्क कर गंन्ना आपूर्ति पर्ची प्राप्त कर सकते है। जिन गन्ना उत्पादक कृषकों ने अपना शेष गन्ने को जूस, बीज हेतु एवं गुड़ निर्माण हेतु सुरक्षित रखा है तथा शक्कर कारखाना कवर्धा में पेराई हेतु विक्रय नही करना चाहते ऐसे कृषकगण कारखाने के गन्ना विभाग को लिखित रूप से सूचित कर सकते है उन्होंने जिले के समस्त गन्ना उत्पादक कृषकों से अपील करते हुए कहा है कि कृषक अपना शेष गन्ना 15 अप्रैल तक कारखाना परिसर में पहुँचाना होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक गन्ना, शक्कर कारखाना को उपलब्ध नहीं करने पर शक्कर कारखाना कवर्धा किसी भी क्षतिपूर्ति, दावा के लिए जिम्मेदार नहीं रहेगा।