सुकमा : 8 लाख की इनामी हार्डकोर महिला नक्सली मारी गयी
सुकमा : छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने कल देर शाम हुयी मुठभेड़ में 8 लाख की ईनामी मिलिट्री कंमाक 31 की महिला कमांडर ज्योति मुरियामी को मार गिराया। मारी गयी नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना के बाद चिंतलनार थाने से डीआरजी के जवान धौड़ीपदर गांव की ओर ऑपरेशन में रवाना हुए थे।
ये खबर भी पढ़ें – सुकमा : नक्सली विस्फोट में दो जवान घायल, एक गंभीर
जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मौके से एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसकी 8 लाख की ईनामी मिलिट्री क्रंमाक 31 की महिला कमांडर ज्योति मुरियामी के रूप में शिनाख्त की गयी है।
सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान बंदूक एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गयी हैं। मुठभेड़ केे बाद से इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।