छत्तीसगढ़देशबड़ी खबरेंसुकमा
सुकमा: मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक घायल

सुकमा,(Fourth Eye News) जिले के किस्टाराम के पालोड़ी के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 02 जवान कनाई मांझी और इंद्रजीत घायल हो गए थे। इनमें एक जवान कनाई मांझी के सीने मे गोली लगने से मौत हो गई है, वही दूसरा जवान इंद्रजीत को रायपुर रेफर किया गया है।
सुकमा: ट्रेक्टर पलटने से,एक की मौत 30 से अधिक घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोबरा 208 बटालियन नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन में निकली थी, इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग चालू कर दी। इस मुठभेड़ में एक जवान कनाई मांझी शहीद हो गए है, वही, दूसरे घायल जवान इंद्रजीत को हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है।
सुकमा : मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नक्सली ढेर
सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है।