सुकमा : नक्सली मुठभेड़ में एएसआई मौर्य शहीद
सुकमा : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में फिर एक बार नक्सलियों की हलचल सुनाई दी है। यहां के सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में आज सुबह नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एएसआई अनिल कुमार मौर्य शहीद हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार क्रिस्टारम थाने से पुलिस की संयुक्त पार्टी गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुयी थी। ग्राम करीगुंडम के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे तक हुयी मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे घने जंगल व पहाडिय़ों की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ में सीआरपीएफ 212वीं बटालियन में बतौर एएसआई के पद पर पदस्थ अनिल कुमार मौर्य शहीद हो गए।
एएसआई अनिल कुमार मौर्य शहीद हो गए
एक जवान के शहादत की पुष्टि करते हुए बस्तर डीआईजी पी सुंदरराज ने बताया कि हमलावर नक्सलियों की तलाश में पुलिस पार्टियां रवाना कर दी गयी हैं साथ ही इलाके में गश्त सर्चिंग तेज कर दी गयी है।
गौरतलब है कि बीते माह 13 मार्च को किस्टाराम थाने के पालोदी कैम्प जा रहे एंटी माईंस व्हीकल को बलास्ट कर उड़ा दिया था। इस घटना में सीआरपीएफ 212वीं बटालियन के 9 जवान शहीद हो गए थे।